Data
Tab
Excel की Data Tab का मुख्य उपयोग Data को Manage करने के लिए किया जाता हैं. (Alt+A )
Data Tab को
कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Data Tab में कितने Group होते है?
और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य है?
Data
Tab के Groups
के नाम और उनके कार्य
Data Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Get External Data, Connections, Sort
& Filter, Data Tools और Outline है.
अब आप Data Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है.
1. Get External
Data
इस Group में उपलब्ध Commands का उपयोग MS Excel में बाहरी स्रोतों से Data Import करने के
लिए किया जाता हैं. आप MS Access, Web, Text और अन्य स्रोत जैसे SQL Database आदि से
Data Import कर सकते हैं.
2. Connections
इस Group का इस्तेमाल Workbook में उपलब्ध Data को सभी Connections को देखने के लिए किया जाता हैं. यदि Workbook में डाटा बाहरी स्रोतों से Import किया गया हैं,
तो आप Data Connections को refresh
करके Update कर सकते हैं.
3. Sort &
Filter
इस Group में उपलब्ध Commands के द्वारा Workbook में उपलब्ध डाटा को छांटा जा सकता हैं. आप डाटा को आरोही क्रम,
अवरोही क्रम तथा Advance Filter द्वारा अलग-अलग Categories में छांट सकते हैं.
4. Data Tool
यह Group बहुत महत्वपूर्ण होता हैं. आप इस Group में उपलब्ध Commands के द्वारा Data Reports को Interactive
बना सकते हैं. Duplicate Data को Remove
कर सकते हैं. Data को Columns में Divide कर सकते हैं. आप चाहे तो डाटा को Validate भी कर सकते हैं.
5. Outline
इस Group में भी बहुत काम की Commands होती हैं. जिससे हमारा डाटा अधिक समझने योग्य बन सकता हैं. आप Group Commands द्वारा Rows
और Columns को एक Group में जोडं सकते हैं. उनका Total, Sub-total कर सकते हैं. आप अतिरिक्त जानकारी को छिपा भी सकते हैं.
No comments:
Post a Comment