Tuesday, June 16, 2020

MS EXCEL (FORMULA & CHARTS)

फॅक्शन और चार्ट्स Function and Charts)


 फॉर्मूलों का प्रयोग

 स्प्रैडशीट में फार्मूलों का बहुत महत्व है जब भी कोई गणना जैसे - किसी कॉलम के कुछ सैलों को जोड़नाएक संख्या का दूसरे से गुणा करनाकिसी रेंज के डेटा का औसत निकालना आदिहोती है तो फॉर्मूलों का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिएयदि यूजर किसी सैल E5 में सैलों A5, B5, C5 तथा D5 का योग दिखाना चाहते हैं तो उस सैल में फॉर्मूला ='A5+ B5+C5+ D5' इस रूप में प्रविष्ट किया जाएगा

 फार्मूला ऑपरेटर (Formula Operators)

 इनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं

 1. अंक गणितीय (Arithmetic operators)

इनका उपयोग गणितीय क्रियाओं के लिए किया जाता है। ये निम्न प्रकार है 

                     जोड़ना (Addition)

                      घटाना (Subtraction)

                     गुणा (Multiplication)

                      भाग देना (Division)

                    प्रतिशत (Percentage)

            घात (Exponentiation)

 2. तुलना ऑपरेटर (Comparison operator)

इनके द्वारा हम दो मानों (Values) की आपस में तुलना करते हैं और उसके परिणाम के अनुसार कार्य करते हैं। ये ऑपरेटर अग्रलिखित हैं

                     बराबर

                     बड़ा

> =                   बड़ा या बराबर

                     छोटा (less than)

                     छोटा या बराबर (less than or equal to)

                      बराबर नहीं (Not equal to)

 3. पाठ्य ऑपरेटर (Text operator)

स्प्रैडशीट में केवल एक ऐसा ऑपरेटर '& (एम्परसेण्ट) ऐसा है। जिसका प्रयोग टैक्स्ट को जोड़ने में किया जाता है। उदाहरण के लिएयदि सैल B4 में Aero' है और सैल B5 में "plane ती फॉर्मूला '= B4& B5' उनको मिलाकर पाठ्य (Aeroplane) बनाएगा। 

 4. सन्दर्भ ऑपरेटर (Reference operator)

:                        रेंज सन्दर्भ (Range reference)

-                       ऋणात्मक(Negative Number)

                    प्रतिशत (Percentage)

                     घातांकन(Exponentiation)

                     गुणा (Multiplication)

/                       भाग (Division)

                     जोड़ (Addition)

                      घटाव (Subtraction)

                    पाठ्य का जोड़

या <> या= या > या


(b) फंक्शन्स का श्रेणियाँ (Functions categories)

स्प्रैडशीट में वर्कशीट फंक्शनों की संख्या अधिक होने के कारण सुविधा के लिए उन्हें निम्नलिखित नौ श्रेणियों में बाँटा गया है

डेटाबेस (Database)

तारीख तथा समय (Date and Time)

वित्तीय (Financial)

सूचना(Information)

तार्किक (Logical)

सन्दर्भ (Lookup and Reference)

गणित तथा त्रिकोणमिति (Mathematics and Trigonometry)

सांख्यिकी (Statistical)

पाठ्य (Text)

तारीख तथा समय फंक्शन (Date and Time Functions) 

Date

 दिन की संख्या

Day

किसी तारीख का दिन

Month

किसी तारीख में माह

Now

वर्तमान समय

Today

आज की तारीख

Weekday

किसी तारीख का दिन (या वार)

Year

किसी तारीख में वर्ष

 

गणतीय फंक्शन  (Mathematical Functions) 


ABS

किसी संख्या का निरपेक्ष मान

EXP

एक्सपोनेंशियल (Exponential)

FACT

किसी संख्या का फैक्टोरियल (Factorial)

INT

किसी संख्या का पूर्णाक भाग

MOD

किसी भाग का शेषफल (Remainder)

PI

पाई () का मान 3.14159265358979

POWER

किसी भाग शेषफल (Exponent)

RAND

से के बीच की यादृच्छ संख्या (Random Number)

ROUND

दिए हुए दशमलव अंकों का निकटतम मान

SQRT

किसी घन संख्या का वर्गमूल (Square Root)

SUM

दी हुई संख्याओं का योग

LOG

दिए हुए आधार पर लघुगणक

सांख्यिकीय पकंक्शन (Statistical Functions)

AVERAGE

दी हुई संख्याओं का औसत

MAX

सबसे बड़ी संख्या

MIN

सबसे छोटी संख्या


पाठ्य फंक्शन (Text functions)

CHAR

किसी दिए हुए कोड का वर्ण (Character)

CODE

किसी वर्ण का कोड

EXACT

दो पाठ्यों की तुलना करना

LEFT

किसी पाठ्य का बायाँ भाग

LEN

किसी पाठ्य में वर्णों की संख्या या पाठ्य की लम्बाई

LOWER

किसी पाठ्य को छोटे अक्षरों (Small letters) में बदलना

MID

किसी पाठ्य के बीच का भाग

RIGHT

किसी पाठ्य का दायाँ भाग

TRIM

प्रारम्भ तथा अन्त के सभी खाली स्थान (Spaces) समाप्त करना

TEXT

दी हुई संख्या का पाठ्य बनाना

UPPER

किसी पाठ्य को बड़े अक्षरों (Capital letters) में बदलना

VALUE

केवल संख्या वाले पाठ्य का संख्यात्मक मान

तार्किक फंक्शन(Logical functions) 

AND

ताकिंक तथा'

IF

यदि (परिस्थिति की जाँच करना)

NOT

तार्किक असत्यअथवा नहीं'

OR

तार्किक सत्य’ अथवा हाँ

TRUE

तार्किक सत्य’ अथवा हाँ

FALSE

तार्किक असत्य’ अथवा नहीं

 

चार्ट्स (Charts)

एम एस-एक्सेल में किसी वर्कशीट के डेटा के ग्राफिकल (Graphical) एवं पिक्टोरियल (Pictorial) प्रेजेन्टेशन (Presentation) के लिए चार्ट का प्रयोग करते

चार्ट सात प्रकार के होते हैं 

1. कॉलम चार्ट

2. बार चार्ट

3. लाइन चार्ट

4. एरिया चार्ट

5. पाई चार्ट

6. XY या स्केंटर चार्ट

7. अन्य चार्ट (स्टॉफसरफेसडॉनटबबलरडार) 

1. चार्ट एरिया (Chart area):किसी चार्ट को बनाने में प्रयोग किया गया कुल क्षेत्र चार्ट एरिया होता है।

2. प्लॉट एरिया (Plot area):वह क्षेत्रफल जिसमें डेटा को चार्ट के रूप में प्रदर्शित करते हैं प्लॉट एरिया कहलाता है।

3. चार्ट शीर्षक (Chart title):ये चार्ट और दोनों अक्षों (और Y)  के शीर्षक होते हैं। इसमें हमें पता चलता है कि चार्ट हमें क्या दिखाना चाहता है और उसके अक्षों के मानों का क्या अर्थ है। अक्ष (Axes) सामान्यत: किसी चार्ट में दो अक्ष होते हैंजिन्हें क्रमश: X और Y अक्ष कहा जाता है।

X-अक्ष क्षैतिज अक्ष होता है जिसे कैटेगरी (Category) अक्ष भी कहते हैं।

Y-अक्ष उर्ध्वाधर अक्ष होता हैजिसे वैल्यु अक्ष भी कहते हैं।

4. डेटा श्रेणियाँ (Data series):डेटा श्रेणियाँ उन सभी मानों की सूची हैजिनको हम चार्ट में दिखाना चाहते हैं।

5. ग्रिड लाइनें (Gridlines):ये कुछ बैकग्राउण्ड लाइने होती हैं। इनमें हमें प्रत्येक डेटा श्रेणी के मानों का स्तर पता चलता है। ग्रिड लाइनें दो प्रकार की होती हैं- मुख्य (Major) और गौण (Minor)

6. संकेत (Legends):ये हमें चार्ट में उपयोग किए गए विभिन्न प्रकार के कॉलमोंरेखाओंबिन्दुओं और रंगों का अर्थ बताते हैं।

7. डेटा सारणी (Data label):ये डेटा श्रेणी के वास्तविक मान होते हैंजो चार्ट में उस मान को व्यक्त करने वाले कॉलमरेखा या चिन्ह के पास ही दिखाए जाते हैं।

8. डेटा सारणी (Data table):यह एक साधारण सारणी होती हैजिसमें सभी डेटा श्रेणियों के मान दिखाए जाते हैं। यह सारणी चार्ट में किसी कोने पर दिखायी जा सकती है।

 


No comments:

Post a Comment